दुनिया में मिला पहला मामला, गायों के संपर्क में आने से युवक बर्ड फ्लू से हुआ संक्रमित

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अमेरिका से बर्ड फ्लू से संक्रमित होने का मामला सामने आया है।

बर्ड फ्लू से संक्रमित हुआ शख्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक रिपोर्ट में दी जानकारी के अनुसार अमेरिका के टेक्सास में एक शख्स बर्ड फ्लू की चपेट में आया है। जिस पर अधिकारियों का दावा है कि संक्रमित व्यक्ति संक्रमित गायों के संपर्क में था। विश्व स्तर पर किसी स्तनपायी से बर्ड फ्लू के इस प्रकार के संक्रमण का यह पहला मामला बताया है।

डॉ नीरव शाह ने कहीं यह बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके बाद शख्स को एंटीवायरल दवा दी जा रही है। इस संबंध में रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के प्रधान उप निदेशक डॉ नीरव शाह ने बताया कि व्यक्ति-से-व्यक्ति में बर्ड फ्लू फैलने या मवेशी के दूध या मांस से किसी के संक्रमित होने का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते, टेक्सास और कन्सास में गायों के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की सूचना मिली थी। कृषि अधिकारियों ने बाद में मिशिगन की डेयरी में संक्रमण की पुष्टि की, जहां हाल में कुछ गायें टेक्सास से ले गई थीं। हालांकि किसी गाय की मौत नहीं हुई थी।