कलियुग में पूरी होगी त्रेतायुग की प्रतिज्ञा
फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। साउथ की फिल्म हनुमैन काफी लोकप्रिय रहीं। जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला। जिसके बाद अब फिल्म “जय हनुमान” दर्शकों के बीच आने वाली है।
जल्द सामने आएगी रिलीज की तारीख
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत वर्मा की फिल्म ‘हनुमान’ का सीक्वल ‘जय हनुमान’ के नाम से आ रहीं हैं। इस फिल्म की पहली झलक फैंस के साथ साझा की गई है। जिसमें मुख्य रोल में ‘कांतारा’ फेम ऋषभ शेट्टी है। इस पोस्टर में वे बजरंगबली के रूप में वह नजर आ रहे हैं, जिनके हाथ में भगवान श्रीराम की प्रतिमा है।मेकर्स ने पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘त्रेतायुग की प्रतिज्ञा, जो कलयुग में अवश्य पूरी होगी’।