भारत और श्रीलंका के बीच दो क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच शुक्रवार से मोहाली में खेला जाएगा। यह श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का हिस्सा है। यह पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मुकाबला होगा ।
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया गया
टेस्ट सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 12 से 16 मार्च के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस बीच, भारतीय टीम मोहाली में अभ्यास कर रही है। इससे पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से मात दी थी।