अल्मोड़ा: अल्मोड़ा रोडवेज से बसो का नियमित संचालन भली भांति नहीं हो पा रहा है । बुधवार की बात करे तो कल रोजाना चलने वाली सेवाओं में से आठ सेवाएं बाधित रही। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई । मजबूरन यात्रियों को अधिक किराया के साथ अन्य वाहनों से सफर तय करना पड़ा ।
12 मार्गों में बसों का संचालन होने से यात्रियों को मिली राहत
बीते दिनों आयी आपदा के बाद से स्थिति और खराब हो गई । वहीँ बसों का नियमित संचालन न हो पाने से डिपो को हज़ारों का नुकसान भी हो रहा है । हालांकि 12 मार्गों में बसों का संचालन होने से यात्रियों को काफी राहत मिली । जबकि अल्मोड़ा से देहरादून और अल्मोड़ा से दिल्ली तक एक-एक बस का संचालन हुआ ।
यह सेवाएं रही बाधित
बुधवार को अल्मोड़ा से अल्मोड़ा-धरमघर, अल्मोड़ा-टनकपुर, अल्मोड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-हरिद्वार, अल्मोड़ा-बेतालघाट-दिल्ली, धरमघर-दिल्ली, अल्मोड़ा-देहरादून, अल्मोड़ा-दिल्ली मार्ग में बस सेवा बाधित रही।