उत्तरप्रदेश से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ उन्नाव जिले में माखी थानाक्षेत्र के गांव चकपरेंदा में स्कूल शिक्षक ने सवालों का जवाब नहीं देने पर कक्षा आठ की छात्रा की डंडे से खुब पिटाई कर दी, जिससे छात्रा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जाने पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार माखी थानाक्षेत्र के चकपरेंदा गांव निवासी रमेश यादव की 14 वर्षीय बेटी शिवानी क्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा थी। यह घटना शुक्रवार की है जब स्कूल में किसी सवाल का छात्रा जवाब नहीं दे पाई, तो शिक्षक ने डंडे से छात्रा की पिटाई कर दी। घर पहुंचने पर छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई। शनिवार सुबह उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने छात्रा का एक निजी चिकित्सक से इलाज कराया, जिस पर फायदा नहीं होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई। वही परिजनों ने शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की है।