पहली बार: इस मुस्लिम देश में बना भव्य हिंदू मंदिर, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है।

संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बीएपीएस हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि राजधानी के अबू मुरीखा क्षेत्र में स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर, संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर है। इसके अलावा, यह भारत के बाहर सबसे बड़े और सबसे शानदार हिंदू मंदिरों में से एक होगा। इसके साथ ही यह पश्चिम एशिया में भी सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा। संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी का पहला हिंदू मंदिर है।

कल होगा उद्घाटन

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मंदिर एक आकर्षक आध्यात्मिक स्थल होगा। 700 करोड़ रुपये की लागत से 5.4 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर बन रहे इस हिंदू मंदिर का उद्घाटन इसी महीने यानी कल होगा। इस मंदिर में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान कल 14 फरवरी को पूरा होगा। उसी दिन बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (बीएपीएस) संस्था के प्रमुख संत स्वामी महाराज के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे।