अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने नगर के एक होटल में प्रेस वार्ता की।
कैंची और क्वारब की समस्या को लेकर उठाए सवाल
जानकारी के अनुसार जिसमें उन्होंने कहा कि कैंची में जाम की समस्या से निजात के लिए कालाढुंगी से बेतालघाट होते हुए सड़क का भुजान में मिलान करने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन इस पर भाजपा सरकार ने कोई अमल नहीं किया। सरकार को आम जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं रह गया है। इसका खामियाजा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली के साथ तराई से आने-जाने वाले लोग झेल रहे हैं। सरकार ने जनता को गुमराह करने के लिए भवाली से बाईपास की बात कही, लेकिन जमीनी हकीकत में कोई काम नहीं किया। साथ ही उन्होंने पहाड़ के जिलों के लिए मुसीबत बने कैंची और क्वारब की समस्या को लेकर सरकार पर सवाल उठाए।
रहें मौजूद
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, प्रकाश चंद्र जोशी, राधा बिष्ट, तारा जोशी, राजेंद्र बाराकोटी आदि लोग मौजूद रहें।