पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला, कुल 6 लोग घायल

पाकिस्तान के पूर्व पीएम और बल्लेबाज इमरान खान पर हमला किया गया है। उनके पैर में गोली लगी है। पीटीआई नेता इमरान खान इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं। इमरान खान पर आजादी मार्च के दौरान कई गोलियां चलाई गईं। इस हमले में एक व्‍यक्ति के मारे जाने की खबर है। इस हमले के बाद पाकिस्‍तान में हालात बहुत तनावपूर्ण हो गए हैं । एके-47 राइफल से लैस हमलावर ने इमरान खान पर 4 गोलियां चलाईं। वही इमरान खान के बेहद करीबी नेता फैसल जावेद घायल हो गए।

कुल 6 लोग घायल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी में इमरान खान के अलावा फैसल जावेद, अहमद छट्टा और चौधरी यूसुफ जख्मी हुए हैं। कथित तौर गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है और कुल छह लोग घायल हुए हैं। इमरान खान के आजादी मार्च के दौरान गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि दो हमलावरों ने गोलीबारी को अंजाम दिया, जिसमें से एक के मारे जाने की खबर है। एक हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है।

भारतीय विदेश मंत्रालय घटना पर नजर रखे हुए है

पाकिस्तान के वजीराबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कातिलाना हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जो घटना अभी हुई है, हम उस पर करीब से नजर रखे हुए हैं

उन्होंने कहा कि हम इस घटनाक्रम पर आगे भी नजर बनाए रखेंगे। इसके साथ ही, विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि चीन-पाकिस्तान के हालिया संयुक्त बयान में भारतीय केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के बारे में कई अवांछित संदर्भ और हमने ऐसे बयानों को लगातार खारिज किया है।


गोली लगने के बाद इमरान खान बोले- अल्‍लाह ने मुझे नई जिंदगी दी


फिलहाल इमरान खान खतरे से बाहर हैं।बीते दिनों उन्होंने इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक लॉन्ग मार्च निकालने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वजीराबाद में इमरान खान पर हमले की कड़ी निंदा की। इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर और बाबर आजम ने सलामती की दुआ मांगी।