जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को दागी गयी गोली, प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त की संवेदनाएं


जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को आज सुबह पश्चिमी जापान में एक चुनावी भाषण के दौरान गोली मार दी गई।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा है कि श्री शिंजो आबे का इलाज चल रहा है लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वर्तमान प्रधानमंत्री किशिदा ने इस घटना की कडे शब्‍दों में निंदा की है। प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों को तोक्यो बुला लिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि देश में चुनाव के कार्यक्रमों में संशोधन के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।
एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में यामागामी तेत्सुया नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

प्रधानमंत्री मोदी हमले से स्तब्ध


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और उनके प्रिय मित्र शिंजो आबे पर हुए हमले से स्तब्ध हैं। एक ट्वीट में मोदी ने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं श्री आबे के परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं