पहाड़ो में जंगली सूअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वही गंगोलीहाट में बुधवार सायं ग्राम बनेला गांव निवासी 30 वर्षीय युवक पूरन सिंह पुत्र बहादुर सिंह जंगल गया हुआ था । तभी युवक सूअरों को देखकर पेड़ में चढ़ गया। पेड़ की टहनी टूटने से युवक नीचे गिर गया और सूअर ने युवक पर हमला कर दिया।
जिला अस्पताल रेफर-
जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर ग्रामीण युवक को लेकर गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टर कोमल दे पूरन सिंह के पेट, दाएं हाथ की उंगली, हथेली, कान व पीठ में24 टांके लगाए और मरीज की गंभीर हालत को देख उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ को रेफर कर दिया ।