गरमपानी: जरूरी खबर: इस हाइवे पर जल्द शुरू होगा सड़क चौड़ीकरण कार्य, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के गरमपानी के हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य जल्द शुरू हो सकता है।

एक महीना बंद रहेगा यातायात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में जानकारी सामने आई है। जिस पर चौड़ीकरण कार्य के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर यातायात बंद रखने पर जोर दिया है। ऐसे में एक महीने तक यातायात बंद करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में हाईवे पर आवागमन बंद रहेगा। इसके चलते वाहनों को वाया क्वारब व भवाली रूट में डायवर्ट किया जाएगा।

डीएम को भेजा पत्र

बताया गया है कि इसके लिए एनएच प्रशासन ने डीएम नैनीताल को पत्र भेज अनुमति मांगी है। जिसमें जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को पत्र भेज एक महीने तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद करने की अनुमति मांगी है ताकि युद्ध स्तर पर कार्य हाईवे को चौड़ा किया जा सके। जिसके बाद डीएम की अनुमति मिलते ही चौड़ीकरण कार्य शुरू किया जाएगा।