गरमपानी: स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में पलटी कार, एक घायल

गरमपानी: भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार पलट गई। जिससे वाहन सवार एक महिला घायल हो गई। महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से बागेश्वर को सवारी लेकर जा रही कार स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में दीवार से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गई। हादसे के वक्त वाहन में चार लोग सवार थे। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे में तारा देवी(50) पत्नी प्रताप सिंह निवासी कन्याली कोट बागेश्वर घायल हो गई। महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही कि कोई भी अप्रिय घटना होने से टल गई।