बैजनाथ पुलिस ने चोरी के आरोपी को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
ताला तोड़कर चोरों ने दुकान से नकदी और सामान चुराया था:
बैजनाथ थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि रविवार को महेंद्र कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी गढ़शेर ने पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें उनका कहना है कि उनकी टीट बाजार में दुकान है। 26 फरवरी की रात उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान से नकदी और सामान चुरा लिया है।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया:
तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 457/380/411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना एसआई गोविंद बल्लभ भट्ट को सौंपी गई। चोरी के खुलासे व की गिरफ्तारी के लिए एसपी अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई।
आरोपी को भेजा गया जेल:
पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी 32 साल के खड़क राम पुत्र किशन राम निवासी कत्यूली सिमार(पाटली) को शांति बाजार गरुड़ रोड लोहारी पुल से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी का सामान व नकदी भी बरामद कर ली है। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।