Greece में समलैंगिक विवाह को मिली मंजूरी, देशभर में बिल के खिलाफ हुए थे प्रदर्शन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। सिकंदर के देश ग्रीस की सरकार ने एक एतिहासिक कानून को पास किया है‌।

देश के चर्चों में किया गया था भारी विरोध

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समलैंगिंक विवाह पर संसद में बिल पास हो गया है। इस कानून में सेम सेक्स मैरिज, यानि समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की बात कही गई है। जिसे मंजूरी मिल  गई है। इस बिल को प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस की सेंटर-दक्षिणपंथी सरकार ने तैयार किया था, जिसका देश के चर्चों में भारी विरोध किया गया था।

कहीं यह बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी विरोध के बाद यह कानून पास हुआ। 300 सीटों वाली संसद में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के लिए सरकार को 175 वोटों की जरूरत थी, लेकिन सरकार के पास 175 वोट ही थे, लेकिन वोटिंग के दौरान विपक्ष के एक सांसद ने क्रॉस वोट कर दिया और 176 वोटों के साथ समलैंगिंक विवाह पर संसद में बिल पास हो गया। वहीं प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस ने ट्वीट किया, कि ग्रीस को “विवाह समानता कानून बनाने वाला 16वां (यूरोपीय संघ) देश बनने पर गर्व है।”