अल्मोड़ा जिले से आज बहुत अच्छी खबर सामने आई है। अब अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण में गिरावट आने लगी है। हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होता जा रहा है । जिसके बाद अल्मोड़ा में अब तक कोरोना के कुल 11863 मामले सामने आए हैं।
जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार आज कोई मामला नहीं आया सामने-
आज जिलेभर में किसी भी व्यक्ति में नहीं हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि-
आज सोमवार को जिलेभर में कोई कोरोना संक्रमित मरीज सामने की पुष्टि नहीं हुई है। अल्मोड़ा में अब कोरोना का असर कम होने लगा है और रिकवरी रेट बढ़ा रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में कोरोना वायरस का असर खत्म होने लगेगा। जिसके लिए हम सभी को कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है, जिससे हम कोरोना को फैलने से रोक सकते हैं।
जिले में एक़्टिव केस पहुंचे 40-
अल्मोड़ा में अब कुल एक्टिव मामले 40 पहुंच गये है। जबकि अब तक 139 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
कोरोना संक्रमण को दी मात-
कोरोना संक्रमित मरीजों में अब तक 11684 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।