बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, आया यह सिलेबस तो पूरे मिलेंगे अंक

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। अगर पेपर में सिलेबस से बाहर का प्रश्न आया तो विद्यार्थियों को पूरे अंक मिलेंगे।

लिया यह निर्णय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में असम के शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगु ने बात कहीं है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्नों के आरोप सही साबित होने पर प्रत्येक छात्र को पूर्ण अंक देने का आश्वासन दिया है। साथ ही कहा कि विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और रिपोर्ट मिलने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

गणित के पेपर में कुछ प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के बताएं

रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्सों में छात्रों ने शुक्रवार को आरोप लगाए हैं कि गणित के पेपर में कुछ प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के आए थे और उन्हें अपनी गलती के बिना 100 में से कम से कम 25 अंक गंवाने पड़ सकते हैं। जिसके बाद असम के शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगु ने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो प्रत्येक छात्र को ये 25 अंक मिलेंगे।