टीवी जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टीवी शो बिग बॉस सीजन 17 का फाइनल रिजल्ट सामने आ गया है। इसके साथ ही बिग बॉस सीजन 17 को अपना विनर मिल गया है। बीते कल देर रात बिग बॉस सीजन 17 का फिनाले हुआ।
बर्थडे पर सिर पर सजा जीत का ताज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक कुमार को हराकर मुनव्वर फारूकी ने इस शो की ट्रॉफी जीत ली है। मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी ने फाइनल में जगह बनाई और अब मुनव्वर ने इस शो का खिताब अपने नाम कर लिया। यह खुशी मुनव्वर के लिए दोगुनी हुई है। उन्होंने ये जीत अपने बर्थडे के मौके पर मिली है। 28 जनवरी को वो 32 साल के हो गए हैं।
ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज मनी और कार
बिग बॉस जीतने पर मुनव्वर फारूकी को ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी और एक कार भी दी गई है।