गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार देश में बाढ़, शीत लहर और भीषण गर्मी में लू की चपेट में आने से होने वाली मौतों के आंकड़े को शून्य स्तर पर लाने के लिए ठोस कदम उठाएगी।
आपदा मित्र स्वयंसेवकों की सेवाओं का विस्तार किया जाएगा
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 17वें स्थापना दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि देश के तीन सौ पचास जिलों में आपदा मित्र स्वयंसेवकों की सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।
आपदा से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए अग्रिम सूचना देने की जरूरत बतायी
ओड़ीसा में समुद्री तूफान और गुजरात में भूकम्प के हुए नुकसान का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने आपदा से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए अग्रिम सूचना देने की जरूरत बतायी। श्री शाह ने कहा कि आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के बारे में वैज्ञानिक अध्ययनों के आधार पर केन्द्रीय दलों को पहले से तैनात किया जाना चाहिए।