देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। श्रीलंका के सीता अम्मन मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है।
सीता अम्मन मंदिर में मां जानकी की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा भव्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रतिष्ठा समारोह 19 मई को होगा। भारत में अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद अब श्रीलंका में माता सीता का विशाल मंदिर बन रहा है। जनवरी में राम लला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ था। वहीं अब श्रीलंका में देवी सीता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह 19 मई को है। वहीं भारत सीता अम्मन मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए पवित्र सरयू नदी का पानी श्रीलंका भेजेगा। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
मंदिर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए सीता अम्मन मंदिर के प्रशासन ने सरयू नदी से पानी की आपूर्ति के लिए यूपी के मुख्य सचिव से औपचारिक अनुरोध किया है। प्रमुख सचिव कार्यालय की ओर से 21 लीटर सरयू का जल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद को सौंपी गई है। इस पवित्र जल को इकट्ठा करने के लिए मंदिर प्रशासन का एक प्रतिनिधिमंडल 15 मई के बाद भारत आएगा।