महान फुटबॉलर लियोनल मेसी का ऐलान, अपने रिटायरमेंट पर कहीं यह बात, एक क्लिक में पढ़िए

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। लियोनल मेसी फुटबॉल के मैदान पर खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।

इंटर मियामी ही उनका अंतिम क्लब होगा- मेसी

बड़ी संख्या में उनकी फैन फालोइंग है। मेस्सी अब अपनी उम्र के तीसवें दशक से ज़्यादा चालीसवें दशक के करीब पहुँच चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लियोनल मेसी ने अपने रिटायरमेंट पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह अपने करियर का अंत अपने मौजूदा क्लब इंटर मियामी में रहते हुए ही करेंगे। उन्होंने ईएसपीएन को इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा रिटायरमेंट इंटर मियामी से ही होगा और मैं जब तक खेलूंगा इसी क्लब से खेलूंगा। हालांकि उन्होंने ये पुष्टि नहीं की है कि वह कब तक क्लब के लिए खेलते रहेंगे।

महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार लियोनल मेसी

रिपोर्ट्स के मुताबिक लियोनेल मेसी की गिनती सिर्फ मौजूदा वक्त ही नहीं बल्कि ऑल टाइम ग्रेट फुटबॉलर्स में होती है। इंटरनेशनल फुटबॉल में उन्होंने अर्जेंटीना के लिए 90 गोल दागे हैं। लियोनेल मेसी के नाम अनगिनत फीफा विश्व कप और क्वालीफाइंग रिकॉर्ड हैं। लियोनेल मेसी ने फीफा का शीर्ष पुरुष व्यक्तिगत पुरस्कार आठ बार जीता है – जो दूसरे स्थान पर रहने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो से तीन अधिक है। मेस्सी ने जून 2022 और अक्टूबर 2023 के बीच 17 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अविश्वसनीय रूप से 25 गोल किए। 106 अंतरराष्ट्रीय गोल किए हैं – दूसरे सबसे ज़्यादा गोल करने वाले दक्षिण अमेरिकी खिलाड़ी नेमार से 27 ज़्यादा। सिर्फ़ अली डेई (109) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (128) के पास उनसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल हैं।