शानदार मौका: करना चाहते हैं फ्री में UPSC की कोचिंग, तो बिना देर करें उठाए यह लाभ

बड़ी संख्या में युवाओं का आईएएस, आईपीएस‌ बनने होता है। जिसके लिए देशभर में कोचिंग सेंटर भी है। जिसमें बड़ी संख्या में युवा तैयारी करने जाते हैं।

मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

आज हम इसी से संबंधित जरूरी जानकारी आपको देने जा रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जामिया मिलिया इस्लामिया ने यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। इस साल यूपीएससी कोचिंग के लिए जामिया 100 सीटों पर एडमिशन लेगा। नए कार्यक्रम के अनुसार मुफ्त आवासीय कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ गई है।

29 जून को होगी परीक्षा

इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं परीक्षा तिथि को 1 जून से बदलकर 29 जून कर दिया गया है। वहीं रिजल्ट 20 जुलाई को घोषित किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। वहीं एडमिशन प्रक्रिया 19 अगस्त तक पूरी की जाएगी। कक्षाएं 30 अगस्त से शुरू होंगी।