गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक २ साल का बच्चा गहरे बोरवेल में गिर गया । सूचना पर पहुंचीं टीम ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की । बता दें कि अल्मोड़ा निवासी कैप्टन सौरभ नगरकोटी के नेतृत्व में संयुक्त अभियान में बच्चे की जान बचाई गई ।
अल्मोड़ा निवासी कैप्टन सौरभ नगरकोटी के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात 8 बजे की है। सुरेंद्रनगर के दूदापुर गांव में शिवम नाम का 2 वर्षीय बालक खेत में खेल रहा था । जहां उसके माता पिता मजदूरी करते थे। इस बीच बच्चा खेलते खेलते अचानक 20-25 फिट गहरे बोरवेल में गिर गया । सूचना मिलते ही ध्रांगध्रा सेना की टीम पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची । और अल्मोड़ा निवासी कैप्टन सौरभ नगरकोटी के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया और 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को गहरे बोरवेल से निकाला गया ।
अपनी ड्यूटी निभाने से पीछे नहीं हटते जवान
अल्मोड़ा निवासी कैप्टन सौरभ नगरकोटी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा आर्मी स्कूल से प्राप्त की है । उसके बाद उन्होंने एनडीए और आईएमए में ट्रेनिंग की । देश में सेना के जवान, देश की सीमा पर ही नहीं, बल्कि हर एक जगह अपनी ड्यूटी निभाने से पीछे नहीं हटते । इसका एक अच्छा उदहारण कैप्टन सौरभ नगरकोटी ने पेश किया है ।