फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। गली बॉय फेम रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ का निधन हो गया है। उनकी उम्र महज 24 साल थी।
रैपर धर्मेश परमार का निधन-
यह जानकारी उनके बैंड ‘स्वदेशी मूवमेंट’ ने सोशल मीडिया पर दी थी। अभी धर्मेश की मौत किस वजह से हुई, यह जानकारी नहीं है। वे एमसी तोड़ फोड़ के नाम से पॉपुलर थे। उन्होंने रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय में अपने एक साउंड ट्रैक इंडिया 91 से बॉलीवुड में भी जगह बनाई थी।