प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टि्वटर अकाउंट हैक कर हैकर्स ने किया ट्वीट, जानें पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को हैक कर बिटकॉइन को लेकर ट्वीट करने का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट हैक होने से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। हालांकि अब पीएमओ ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल को फिर से सुरक्षित कर लिया गया है।

बिटकॉइन को कानूनी मान्यता

हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को हैक कर ट्वीट किया कि भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 BTC खरीदकर लोगों को बांट रही है। यह घटना रविवार देर रात करीब 2 बजकर 11 मिनट की है। हालांकि दो मिनट बाद ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया लेकिन फिर 2 बजकर 14 मिनट पर दूसरा ट्वीट किया गया, जो बिल्कुल पहले ट्वीट की तरह ही था। कुछ देर बाद उस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल हो गया।