विगत दिनाँक 28/08/2021 को महादेव इनक्लेव एंव मानपुर पश्चिम हल्द्वानी स्थित दो व्यक्तियों के निवास स्थानो से अज्ञात चोरो द्वारा घर के दरवाजे व अलमारी तोड़कर नकदी व जैवरात की चोरी कर ली गयी थी जिस सम्बन्ध मे भवन स्वामियों की तहरीर पर थाना हल्द्वानी मैं चोरी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में उक्त चोरियों के अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित की गई।
गिरफ्तार किया गया
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व घटना से संबंधित विभिन्न जानकारियां एकत्रित कर आखिरकार उक्त चोरी में सम्मिलित दो व्यक्तियों तक पहुंच कर गिरफ्तार किया गया।
चोरी हुए बरामद_माल
सोने की 01 चेन, 01 मंगलसूत्र पेण्डल , 03 सोने की अंगुठी, 01 जोडी झुमके, 01 जोडी टॉप्स, 04 नाक की फुली, 01 चैन मय पेण्डल (पीली धातु), पायल सफेद धातु – 04 जोड़े, खडवे सफेद धातु – 04 जोडे, बिछवे सफेद धातु – 04 जोडे, कमर बन्द सफेद धातु -01 अदद, ब्रेसलेट (सफेद धातु) -01 अदद, चांदी के सिक्के -02 अदद शामिल हैं।