हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेल: खेल मशाल “तेजस्विनी” हल्द्वानी से इतने किलोमीटर की यात्रा पर हुई रवाना

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन होने वाला है। जिसमें खेल मशाल “तेजस्विनी” गुरुवार को हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम से यात्रा पर रवाना हो गई है।

सीएम ने हरी झंडी दिखाकर मशाल व प्रचार रथ को किया रवाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मशाल 3823 किलोमीटर की यात्रा पर रवाना हुई है। तेजस्विनी (मशाल) और प्रचार रथ को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने कहा कि 13 जिलों के 99 स्थानों पर यह मशाल घूमेगी और आम जन को यात्रा से जोड़कर जागरूक करेगी। गौलापार के बैडमिंटन काम्प्लेक्स में समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों से इन खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया।