हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा भव्य आयोजन, जनता लाइव देख सकेगी राष्ट्रीय खेलों का प्रसारण

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। जनवरी माह में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर है।

प्रदेश में हो रहे खेलों को समय-समय पर दिखाया जाएगा लाइव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी बीच राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी जरूरी जानकारी है। 38वें राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन समारोह सहित खेल आयोजनों के लाइव प्रसारण को हल्द्वानी के लोग देख सकेंगे। इसके लिए शहर में पांच जगह पर एलईडी स्क्रीन लगेगी। वहीं स्पोर्ट्स स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लग गई है।‌ जनवरी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होगा।