हल्द्वानी: 57वीं सीनियर महिला एवं पुरुष नेशनल चैंपियनशिप, इस दिन होगा उत्तराखंड की टीम का चयन ट्रायल, जानें

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। 57वीं सीनियर महिला एवं पुरुष नेशनल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन ट्रायल होने वाला है।

यहां होगा चयन ट्रायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चयन ट्रायल 16 मार्च को होगा। यह प्रतियोगिता 29 मार्च से 4 अप्रैल तक ओडिशा के पुरी में आयोजित होने वाली है। इस संबंध में उत्तरांचल क्षेत्र खो-खो संघ के महासचिव रजत शर्मा ने जानकारी दी। बताया कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों का ट्रायल 16 मार्च को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवीपुरा चकलुवा (कालाढूंगी) में सुबह 9 बजे से लिया जाएगा।