हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के लालकुआँ में घर में सो रहे एक बच्चे की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार राजीव नगर बंगाली कॉलोनी निवासी अतुल कुमार का देवराज (10) सोमवार शाम को घर में सो रहा था। शाम करीब 4:30 बजे अतुल ने बच्चे को उठाने के लिए आवाज दी तो उसने कोई हरकत नहीं की। जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल गये। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिस पर परिजनों का अंदेशा है कि सांप के डसने से बच्चे की मौत हुई है। वहीं वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।