हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बोनट पर गिरा विशाल पत्थर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी बीच एक खबर सामने आई है। हरिद्वार से नैनीताल हाईकोर्ट जा रहे हेल्थ अफसरों की गाड़ी पर अचानक पहाड़ से एक बहुत ही विशाल पत्थर गिर गया। जो गाड़ी के बोनट पर गिरा और गाड़ी को बहुत ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि गनीमत रही कि पत्थर थोड़ा और आगे नहीं गिरा। अगर पत्थर थोड़ा और आगे गिरा होता तो ये जानलेवा साबित हो सकता था। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए है।