हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते 08 फरवरी को हुई हिंसा से काफी तनाव रहा। जिसके बाद यहां हालात अब स्थिर होने लगे हैं।
वीडियो वायरल
इसी बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति वनभूलपुरा में लोगों को नोटों की गड्डियां बांटते हुए दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह युवक हैदराबाद से हल्द्वानी में हिंसाग्रस्त क्षेत्र में लोगों से मिलने आया। वीडियो में युवक एक काले रंग के बैग से नोटों की गड्डी निकालकर बांटता नजर आ रहा है। युवक का नाम सलमान है। रुपये बांटने का वीडियो सलमान ने खुद अपनी इंस्टाग्राम आइडी पर अपलोड किया है। वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस ने बुधवार को उसे पूछताछ के लिए थाने में बुलाया और बाद में छोड़ दिया। पुलिस जांच कर रहीं हैं पुलिस की पूछताछ के बाद सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो प्रसारित किया है। यह वीडियो कार में बैठकर बनाया गया है। सोशल मीडिया से वीडियो मिली है। कहीं यह बात