हल्द्वानी: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 44 दुकानों पर की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का अभियान चला। जिसमें 44 दुकानों को ध्वस्त किया गया।

44 दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर रोड स्थित फॉरेस्ट की जमीन पर बनी 44 दुकानों पर प्रशासन  ने बुलडोजर चलाया। इस मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहीं। बताया कि हालांकि प्रशासन का बुलडोजर चलने से पहले कुछ दुकान स्वामियों ने दुकानों को खुद ही खाली करना शुरू कर दिया था।

अतिक्रमण की कार्यवाही

इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर 44 दुकानें थी, जिनकी लीज समाप्त हो गई थी। वन विभाग ने इन दुकानों को हटाने के लिए पहले भी नोटिस जारी किया था, लेकिन दुकान स्वामी इस मामले को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट चले गए थे। जिससे नैनीताल हाईकोर्ट ने दुकान स्वामियों को 4 महीने का समय दिया था, जिसकी अवधि 30 नवंबर को खत्म हो गई है। जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।