हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में मुखानी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महीने बाद एक मुकदमा दर्ज किया है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर निवासी अनीस अहमद ने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें उसने पुलिस को बताया कि 20 फरवरी को उनके घर पर तीन लोग पहुंचे थे और दरवाजे पर खड़े होकर धमकी दी। उन लोगों ने जाति सूचक गाली-गलौज भी की। जब आसपास के लोग वहां पंहुचे तो वह लोग फरार हो गए। जिसमें पीड़ित ने मामले की शिकायत मुखानी थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय तक की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मामले की हो रही जांच
अब कोर्ट के आदेश पर सोमवार की रात पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच शुरू की है।