हल्द्वानी: घर से नाराज होकर दिल्ली पहुंची नाबालिग, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

नाबालिक लड़की की माता ने दिनांक 21/05/23 चौकी मंगल पड़ाव में तहरीर दी गई की उसकी नाबालिग बेटी घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गई है परिजनों द्वारा उसको काफी आस-पास तलाश किया गया परंतु नहीं मिली।

कोतवाली हल्द्वानी में गुमशुदगी दर्ज की गई

उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में गुमशुदगी दर्ज की गई।  हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई गुमशुदा नाबालिक होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत  भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी।

दिल्ली से किया सकुशल बरामद

टीम उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी, कांस्टेबल संतोष, कॉन्स्टेबल अरुण राणा के द्वारा महिला के आस-पास एवं पड़ोस में पूछताछ की गई साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया इसके अतिरिक्त सर्विलांस सेल का भी सहयोग लिया गया तथा पतारसी सुरागरसी करते हुए नाबालिक लड़की की सूचना दिल्ली में होना प्राप्त हुई । पुलिस टीम द्वारा तत्काल दिल्ली पहुंचकर नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद कर दिनांक 22/5/23 को परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल पुलिस का हार्दिक एवं आभार प्रकट किया गया।

पुलिस टीम:-

1- जगदीप नेगी चौकी प्रभारी मंगलपडाव
2- कांस्टेबल संतोष बिष्ट
3- कांस्टेबल अरुण राणा