हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में बीते दिनांक घटना -03/8/2024 व 28/08/2024 थाना मुखानी क्षेत्रान्तर्गत दयाल बिहार व प्रगति बिहार भगवानपुर में एक स्कूटी सवार द्वारा पता पूछने के बहाने बुर्जुग महिलाओं से चैन छीनने की घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग FIR 153/24,धारा 304 BSN
दिनांक 3/9/24 तथा FIR 159/24, धारा 304 BSN
दिनांक 13/9/24 पंजीकृत किया गया।
एसएसपी ने दिए थे यह निर्देश
जिसके बाद इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा जनपद नैनीताल ने सभी पुलिस अधि0/कर्मचारियों को अलर्ट कर ऐसे अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु पुलिस टर्म का गठन कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। जिसके आदेश के अनुपालन में प्रकाश चंद पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में एवं नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
टीम का गठन
उक्त टीम द्वारा दिन-रात मेहनत कर 800 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उक्त घटनाओ को कारित करने वाला अभियुक्त को आज दिनांक 15/9/2024 को लामाचौड चौकी के पास बसुन्धरा विहार जाने वाले मार्ग पर कालाढूंगी रोड पर एक काले रंग की स्कूटी एक्टिवा 5G के संग पकड़ लिया गया।उक्त स्कूटी के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर जानकारी लेने पर उसने बताया कि ये स्कूटी मैने भट्ट कालोनी नवाबी रोड से चुराई थी। उक्त स्कूटी की डिग्गी चैक करने पर उसमें एक नम्बर प्लेट UK04T8497 बरामद हुई। जिस सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी में पता करने पर ज्ञात करने पर पता हुआ उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा हल्द्वानी में चोरी का मुकदमा FIR 334/24 धारा 303(2) दिनांक 13/9/24 पंजीकृत हुआ है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पकडे गये व्यक्ति भूपेन्द सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी भवानी दवानी, पोस्ट ब्गापानी मुनस्यारी पिथौरागढ हाल निवासी तल्ली बमौरी अमरावती कालौनी हल्द्वानी बैग से तलाशी लेने पर उसके बैग से 2 सोने की चैन बरामद हुई जो उसके द्वारा दिनांक 03/8/2024 व 28/08/2024 थाना मुखानी क्षेत्रान्तर्गत दयाल बिहार व प्रगति बिहार भगवानपुर को लूटी गयी थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी / बरामदगी के दौरान उसके द्वारा घटना के दिन पहने हुए कपडे भी बरामद हुए।
पूछताछ में बताई यह बात
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया वर्ष 2022 में आर्मी से रिटायर हुआ है। रिटायरमेंट में 28 लाख रूपये मिले थे जिसे शेयर मार्केट मे लगाये और पैसा डूब गया। फिर अपनी बीवी के जेवर बैंक मे गिरवी रखे जो पैसे मिले उसे भी शेयर मार्केट में लगा दिये। लेकिन उसे शेयर मार्केट में लगातार नुकसान होने के कारण मेरी माली हालत बिगडने लगी। माह अप्रैल में मेरी पत्नी व बच्चे छोड कर पिथौरागढ चले गये जिसके बाद से मैं चोरी व चैन लूटने की घटना को अंजाम देने लगा।
अपराध का तरीका
अभियुक्त चैन लूटने की घटना करने से पूर्व स्कूटी चुराकर उसे कही दूर एकान्त स्थान पर खड़ा कर देता था तथा एक दो दिन बाद उक्त जहाँ पर टुकटुक व अन्य किसी माध्यम से आकर वहाँ से स्कूटी लेकर चैन लूटने की घटना को एंजाम देता था चूंकि अभियुक्त पहाड का रहना वाला था। इसलिए यहा बुर्जुग महिलाओं से पहाड़ी में बात करके उनका ध्यान भटकाकर चैन छीन लिया करता था। अपनी पहचान छुपाने के लिए यह सिर में बिग व मुँह में मास्क का प्रयोग करता था।
बरामदगी का सामान
1- 02 चैन सोने की करीब 4 तोला
2- एक स्कूटी
पुलिस टीम रहीं शामिल
1- SO पंकज जोशी थानाध्यक्ष मुखानी
2- उ0नि0 बलवन्त कम्बोज
3- उ0नि0 हरजीत सिह
4- उ0नि0 रजनी आर्या
5- कानि0 बलवन्त सिह
6- कानि0 रविन्द्र खाती
7- कानि0 इसरार- CCTV एक्सपर्ट
8- कानि0 धीरज सुगडा