हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। लालकुआं से बंगाल को समर स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 03415/03416 लालकुआं-माल्दा टाउन समर स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है।
यह रहेगा पूरा समय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेन मालदा टाउन से 24 अप्रैल और लालकुंआ से 25 अप्रैल से 10 फेरों के लिये चलेगी। जिसमें 03415 माल्दा टाउन-लालकुआं समर विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से (प्रत्येक बुधवार) को माल्दा टाउन से 17:15 बजे चलेगी। इसके बाद भागलपुर, पटना, बक्सर, वाराणसी और लखनऊ होते हुए लालकुआं में दूसरे दिन शाम 19:05 बजे पहुंचेगी। वापसी में 03416 लालकुंआ-माल्दा टाउन एक्सप्रेस 25 अप्रैल से (प्रत्येक गुरूवार) को लालकुंआ से रात 21:05 बजे प्रस्थान कर लखनऊ, वाराणसी, पटना, भागलपुर होते हुए दूसरे दिन माल्दा टाउन रात 23:45 बजे पहुंचेगी।