हल्द्वानी: सावधान: अल्मोड़ा निवासी महिला के उड़ाएं गहने, मदद‌ का दिया झांसा और चलती ट्रेन से हुए फरार


हल्द्वानी से जुड़ी खबर है। यहां ट्रेन में कुछ लोगों ने मदद का झांसा देकर महिला के गहने चुरा लिए और फरार हो गये।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के सदर बाजार रानीखेत निवासी दीपक गर्ग ने जीआरपी थाना पुलिस में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को वह पत्नी संगीता संग गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बाघ एक्सप्रेस में सवार हुए थे। इसके बाद ट्रेन लालकुआं स्टेशन पहुंची और यहां से हल्द्वानी की ओर चलने लगी तो पत्नी संगीता ने अपना सामान गेट के पास रखना शुरू कर दिया। वह बीमार थे, तो इस वजह से सामान नहीं उठा पा रहे थे‌। तभीज्ञलालकुआं स्टेशन से चढ़े पांच लोगों से मदद का झांसा दिया और गेट पर रखवा दिए। इसी बीच एक शातिर ने बातों में उलझाया और दूसरे ने बैग में रखा गले का हार और कान के बुंदे उड़ा लिए और चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद पीड़ित ने जीआरपी थाना काठगोदाम में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रहीं हैं।