हल्द्वानी: सावधान: आरटीओ चालान नाम की भेजी APK फाइल, मोबाइल कर दिया हैक और उड़ा ली 22 लाख से ज्यादा की जमा-पूंजी

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। साइबर ठगों के बढ़ते मामले एक बड़ा चिंता का विषय है। जो अलग-अलग पैंतरे को अपनाकर मासूम जनता को ठग रहीं हैं।

साइबर ठगों का जाल

एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साइबर ठगों ने जज फार्म हल्द्वानी नैनीताल निवासी वृद्ध के खाते से साइबर ठगों ने 22.93 लाख रुपये की नकदी उड़ा ली। उन्होंने पुलिस में तहरीर दी। जिसमें बताया कि उनका एचडीएफसी बैंक शाखा हल्द्वानी में बचत खाता है। 14 दिसंबर की शाम उनके मोबाइल पर कई प्रकार के ओटीपी एवं अन्य मैसेज आए थे। जिसमें कुछ ड्रीम 11 के भी थे। कुछ समय बाद जब उन्होंने मैसेज चेक किए तो एक मैसेज उनके खाते से रुपये कटने का था। ठगी की आशंका होने पर उन्होंने एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर काल कर अपना खाता लाक करा दिया। वहीं 15 दिसंबर को जब वह बैंक गए और अपनी स्टेटमेंट निकाली तो पता चला कि उनके खाते से लिंक 21 लाख रुपये की एफडी 11 दिसंबर को ब्याज समेत अज्ञात ने तुड़वाकर अन्य खाते में ट्रांसफर करा दिए।

मोबाइल किया हैक

इस घटना के बाद उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया तो पता चला कि नौ दिसंबर को उनके व्हाटसएप पर आरटीओ चालान नाम की एपीके फाइल इंस्टाल हुई थी। जिससे साइबर ठग ने उनका मोबाइल हैक कर दिया और उनके खाते से 22.93 लाख रुपये उड़ा लिए। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।