हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। जो मासूम जनता और युवाओं को अपना शिकार बना रहें हैं। युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठग रहें हैं। इन लोगों से आप सावधान रहें।
जाने पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी युवक ने ग्राम विकास अधिकारी के पद पर भर्ती कराने का झांसा देकर ठाकुरद्वारा क्षेत्र निवासी युवक से 14 लाख 90 हजार रुपये ठग लिए। जिसमें पीड़ित ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सूरजननगर निवासी विशाल कुमार आर्य ने एसएसपी को तहरीर दी। उसने बताया कि बीते 18 सितंबर 2023 को उसकी मुलाकात उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी जितेंद्र चौधरी से हुई थी। उसने नौकरी का झांसा दिया। इसके बाद उसने खर्च के नाम पर 18 सितंबर से 30 अक्तूबर 2023 के बीच कुल 14 लाख 90 हजार रुपये ले लिए। बार बार फोन किया तो नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। जिसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।
जांच कर रहीं पुलिस
जिसके बाद युवक ने पुलिस में शिकायत की। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।