उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यह खबर नैनीताल के हल्द्वानी की है। जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई और गहरी खाई में जा गिरी।
सड़क हादसे में एक युवक की मौत-
जानकारी के अनुसार मोनू और हिमांशु दोनों हल्द्वानी के नंबर 8 रोड के रहने वाले हैं। मोनू और हिमांशु के पिता व्यवसायी हैं। बीते दिन मोनू और हिमांशु बुलेट पर सवार होकर भुजियाघाट घूमने गए थे। इसी दौरान बाइक बेकाबू होकर खड़े ट्रक से टकराने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से निकाला और 108 सेवा की मदद से अस्पताल भेजा। जहां मोनू (18) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि हिमांशु की हालत गंभीर बनी हुई है।