हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी से एक खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से ब्लेजर मंगाया। लेकिन पार्सल में बाॅडी लोशन मिला।
पार्सल में मिला बाॅडी लोशन
मिली जानकारी के अनुसार यहां जय दुर्गा कॉलोनी नवाबी रोड निवासी राकेश गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने वेबसाइट से 1300 रुपये कीमत का एक ब्लेजर मंगाया था। 24 नवंबर को उनके घर पार्सल पहुंचा। जब पार्सल खोला तो उसमें बॉडी लोशन निकला। बताया है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत कंपनी से की है।