हल्द्वानी: आगामी 21 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों से की यह खास अपील

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में आगामी 21 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन होने वाला है।

रक्तदान शिविर का आयोजन

जानकारी के अनुसार यह रक्तदान शिविर आयकर विभाग की ओर से आयोजित हो रहा है। बताया है कि इसमें बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करेंगे। इस संबंध में आयुक्त एनएस जंगपांगी ने बताया कि शिविर सुबह 10 से 2 बजे तक इंस्प्रेशन कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें लोगों से बढ़चढ़कर शामिल होने की अपील की है।