आज के समय में ठगों और जालसाजों का जाल बढ़ता जा रहा है। जो मासूम जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक दि0-16-17/08/2024 को वादी उ0नि0 नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी राजपुरा थाना हल्द्वानी को सूचना प्राप्त हुई कि राजपुरा वार्ड न0 12 क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति फर्जी तरीके से कम्प्यूटर / प्रिंटर से फर्जी आधार, वोटर कार्ड के कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का अवैध कार्य कर रहा है। सूचना के आधार पर एसओजी/ पुलिस की संयुक्त टीम पंहुची। साथ ही उक्त व्यक्ति कृष्ण कुमार कश्यप पुत्र स्व0 कैलाश नारायण निवासी वार्ड नं0- 12 राजपुरा, हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र- 48 वर्ष के घर पर छापा मारा। जिसके कब्जे से फर्जी आधार, पेन कार्ड, वोटर आईडी एवं अन्य उपकरण बरामद किए। जिसे गिरफ्तार किया है।
बरामद हुआ यह सामान
01 कम्प्यूटर, 01 CPU, एक अदद प्रिन्टर, 01 अदद की बोर्ड, 01 माउस मय लीड, कूट रचित वोटर आईडी कार्ड्स व आधार कार्ड विभिन्न नाम पते के आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड कुल 17, कूटरचित विभिन्न नाम पते के वोटर कार्ड व आधार कुल 08, मय नाम और नम्बरों की हस्तलिखित पर्चिया बरामद हुई।
गिरफ्तार टीम रहीं शामिल
1- प्रभारी एसओजी उ0नि0 संजीत कुमार राठौर
2- उ0नि0 नरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी राजपुरा
3- हे0कानि0 ललित बिष्ट राजपुरा
4- हे0कानि0 ललित कुमार एसओजी
5- कानि0 जगत सिंह राजपुरा