हल्द्वानी: आचार संहिता का उल्लंघन होने पर पुलिस को करें फोन: एसएसपी पंकज भटृ

सामुदायिक पुलिसिंग की प्रभाविकता को बढ़ाने के लिए शुक्रवार को कोतवाली स्थित हॉल में एसएसपी पंकज भट्ट ने सीएलजी (जन सहभागिता समूह) सदस्यों की बैठक ली। इसमें आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान हल्द्वानी क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन किए जाने के लिए अवगत कराया गया।

लोगों को कराया अवगत-

सीएलजी सदस्यों द्वारा हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण तथा अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ आगमी विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग तथा विकलांग व्यक्तियों के लिए मतदान के लिए सुगम व्यवस्था बनाए जाने के लिए अवगत कराया। एसएसपी ने बताया गया कि नैनीताल पुलिस के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल द्वारा भी लगातार सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में प्रभावी नजर रखी जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि आगमी चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी भ्रामक पोस्ट व अफवाह के संबंध ने नैनीताल पुलिस के प्रभारी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सैल के मोबाइल नम्बर 9411182714 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई रमेश बोरा, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, पीआरओ एसएसपी दान सिंह मेहता, सीएलजी सदस्य तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।