हल्द्वानी: सपा प्रत्याशी समेत 50 समर्थकों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जाने पूरा मामला


हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ बनभूलपुरा पुलिस ने सपा प्रत्याशी शोएब अहमद समेत 50 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है।

मुकदमा दर्ज-

जानकारी के अनुसार इस संबंध में पुलिस को दी तहरीर में एफएसटी टीम प्रभारी विक्रम सिंह राणा ने बताया कि सपा प्रत्याशी शोएब ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में ढोल व आतिशबाजी के साथ जुलूस निकाला। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस पर दी गई तहरीर के आधार पर शोएब व 50 अन्य समर्थकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम व धारा 188 में मुकदमा दर्ज कराया है।