हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ बनभूलपुरा पुलिस ने सपा प्रत्याशी शोएब अहमद समेत 50 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है।
मुकदमा दर्ज-
जानकारी के अनुसार इस संबंध में पुलिस को दी तहरीर में एफएसटी टीम प्रभारी विक्रम सिंह राणा ने बताया कि सपा प्रत्याशी शोएब ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में ढोल व आतिशबाजी के साथ जुलूस निकाला। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस पर दी गई तहरीर के आधार पर शोएब व 50 अन्य समर्थकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम व धारा 188 में मुकदमा दर्ज कराया है।