हल्द्वानी: चुनाव आचार संहिता उल्लघंन मामले में कांग्रेस प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कोविड उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है।

कोविड नियमों का उल्लंघन-

जानकारी के अनुसार फ्लाइंग स्क्वायड टीम 9 के प्रभारी जगदीश सिंह चुफाल ने तहरीर में बताया है कि 59 विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ने वनभूलपुरा में फर्नीचर लाइन में जनसभा को संबोधित करते हुए भीड़ इकट्ठा की हुई थी। इस दौरान सभी नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी कर रहे थे। जिस पर टीम ने मौके पर जाकर देखा तो उनके पास जनसभा करने की अनुमति नहीं थी। साथ ही सभी कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखे।

मुकदमा दर्ज-

जिस पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम की के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश के खिलाफ कोविड उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।