हल्द्वानी से जुड़ी खबर है। यहां होली के दौरान हुए विवाद के चलते कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानें पूरा मामला
पुलिस को दी तहरीर में राजपुरा निवासी राकेश आर्या का कहना है कि बुधवार शाम को कुछ लोग उनके घर में घुस आए। इस दौरान आरोपियों ने उन पर पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया। आरोप लगाया कि डिंपल, करन और अज्जू ने ईंट से उनका सिर फोड़ दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।