हल्द्वानी: दीजिये बधाई: आदित्य रावत का अंडर-19 भारतीय टीम में हुआ चयन, खुशी की लहर

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में आदित्य रावत का अंडर-19 भारतीय टीम में चयन हुआ है।

अंडर-19 भारतीय टीम में चयन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य रावत हल्द्वानी के निवासी है। उनका अंडर-19 भारतीय टीम में चयन हुआ है। उनके चयन पर डिस्ट्रिक्ट नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन ने खुशी जताई है।

दी शुभकामनाएं

जिस पर डिस्ट्रिक्ट नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, लीला कांडपाल, किशन अनेरिया, निश्चल जोशी, मनोज भट्ट, आनंद बिष्ट, जगमोहन बगड़वाल, अमित कांडपाल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल, जीएनजी एरीना की प्रबंधक पूजा कांडपाल ने आदित्य ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है‌।