हल्द्वानी: दीजिए बधाई: आराध्या बिष्ट ने बैडमिंटन अंडर-17 के डबल्स किया कमाल, रनर अप और मिक्स डबल्स में रहीं विनर

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी की निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काठगोदाम की कक्षा दसवीं की छात्रा आराध्या बिष्ट को बधाई दीजिए।

दी शुभकामनाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को रुद्रपुर में बैडमिंटन अंडर-17 के डबल्स आयोजित हुई। जिसमें वह रनर अप और मिक्स डबल्स में विनर रहीं। आराध्या का चयन भुवनेश्वर ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ है। आराध्या इससे पहले अल्मोड़ा में आयोजित अंडर-19 सीनियर डबल स्टेट चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल कर चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।