हल्द्वानी: दंपती पर करोड़ों रुपए ठगी का आरोप, चचेरे भाई ने पुलिस को दी तहरीर

धोखाधड़ी से करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी दंपति के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बार आरोपी के चचरे भाई ने ही पुलिस को तहरीर दी है। आरोपी दंपति को कुछ दिन पूर्व ही मुखानी पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया था।

जानें पूरा मामला

आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर निवासी दिनेश चंद्र पांडेय का कहना है कि चचरे भाई शेखर पांडेय और उसकी पत्नी तनुजा पांडेय निवासी छड़ायल ने उनसे एक एग्रीमेंट के तहत 20 लाख रुपये लिए थे। उन्होंने गोल्ड लोन लेकर रुपयों की व्यवस्था की थी। इसके एवज में दोनों ने उन्हें नयाबाद में एक आवासीय भवन दिया और जल्द ही भूमि दिलाने का आश्वासन दिया। कुछ समय बाद आरोपी दंपति ने उन्हें मकान खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। साथ ही आरटीओ पुलिस को बुलाकर उन्हें घर से बाहर निकलवा दिया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी गई। कहना है कि उनका सारा सामान घर के अंदर पड़ा हुआ है। उन्हें दी गई 20 लाख रुपये की धनराशि भी वापस नहीं की जा रही है।

पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। एसओ मुखानी रमेश बोहरा ने बताया कि आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।